बहू के मायके गए सास-ससुर को पीटा, सास की मौत
एक युवक के माता-पिता बहू को लेकर उसके मायके गए थे। आरोप है कि वहां बहू ने अपने माता-पिता, बहनों के साथ उनकी पिटाई कर दी। पिटाई के कुछ दिन बाद युवक की माता के सिर और छाती में दर्द हुआ और अस्पताल ले जाते हुए उनकी मौत हो गई। मृतका के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने उसके सास, ससुर, पत्नी और सालियों पर मारपीट और गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देहरादून के ग्राम तिपरपुर सभावाला में थानाध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि धनवीर पुत्र सतपाल निवासी ग्राम तिपरपुर सभावाला ने तहरीर दी थी। बताया कि उसका विवाह राजकुमारी पुत्री बसन्त कुमार निवासी ग्राम तिपरपुर के साथ फरवरी 2023 में हुआ था। करीब दो महीने पहले उसकी पत्नी पत्नी राजकुमारी अपने घर में गेहूं काटने की बात बोलकर मायके गई थी। आठ जून को सुबह करीब दस बजे वह अपनी पत्नी राजकुमारी को लेने अपनी ससुराल गया था। जहां उसकी सास, ससुर व शालियों ने उसके साथ धक्का-मुक्की की थी। जिसके बाद उसने अपने पिता सतपाल और मां सरोज को वहीं बुला लिया। बताया कि वहां उसके ससुर बसंत कुमार, सास सरिता देवी और साली लक्ष्मी, रेशमा व पत्नी राजकुमारी ने उसकी मां के साथ मार पिटाई की। जिसमें उन्हें काफी चोटें आई।
बताया कि पिटाई के आठ दिन बाद उसकी मां के सिर व छाती मे दर्द हुआ। वह मां को अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि धर्मवीर ने थाने में तहरीर दी थी कि आरोपियों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर वादी के ससुर बसंत कुमार, सास सरिता देवी, पत्नि राजकुमारी सालिया लक्ष्मी, रेशमा निवासी गण तिपरपुर थाना सहसपुर देहरादून मारपीट और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

मोटाहल्दू की हर्षिता कविदयाल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित
जहरीले कफ सिरप कांड में फरार चल रही ज्योति सोनी गिरफ्तार, 22 बच्चों की मौत से जुड़ा मामला