ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में ‘माइंडफुल लीडरशिप’ पर प्रेरक सत्र का आयोजन

खबर शेयर करें

भीमताल। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा स्पीक फाउंडेशन (Stimulating People for Education, Awareness & Knowledge) के सहयोग से “माइंडफुल लीडरशिप: एप्लाइंग बुद्धिस्ट प्रिंसिपल्स इन मैनेजमेंट” विषय पर एक इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन 16 अक्टूबर 2025 को किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित हुआ।

सत्र का उद्देश्य बीबीए और एमबीए विद्यार्थियों में आत्म-जागरूकता, भावनात्मक बुद्धिमत्ता और मूल्य-आधारित नेतृत्व के गुणों को विकसित करना था। इस अवसर पर वक्ताओं ने माइंडफुलनेस (सचेतनता) के सिद्धांतों को प्रबंधन और नेतृत्व के संदर्भ में व्याख्यायित किया। उन्होंने अपने व्यावहारिक अनुभवों, प्रेरक कहानियों और जीवन से जुड़े उदाहरणों के माध्यम से यह समझाया कि आत्म-नियंत्रण, जागरूकता और भावनात्मक संतुलन किसी भी प्रभावी नेतृत्व की मूलभूत शर्तें हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गांव की हरियाली में छिपा नशे का जहर : दौलाघट के गुरना गांव में बड़े पैमाने पर भांग की खेती, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने भगवान गौतम बुद्ध की शिक्षाओं से धैर्य, संयम और सजगता के महत्व को आत्मसात किया। वक्ताओं ने बताया कि आधुनिक कार्यस्थलों के तनावपूर्ण वातावरण में माइंडफुलनेस किस प्रकार एक आंतरिक शक्ति के रूप में व्यक्ति को केंद्रित और संतुलित रख सकती है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा: बेकाबू इलेक्ट्रिक कार पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल

कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस प्रेरणादायक सत्र के संचालन हेतु सुश्री समृद्धि बिष्ट और सुश्री रिया पांडे का आभार व्यक्त किया।
इस सत्र ने प्राचीन बौद्ध दर्शन को आधुनिक प्रबंधन सिद्धांतों से जोड़ते हुए विद्यार्थियों को एक नई दृष्टि प्रदान की, जिससे वे भविष्य के सचेत, संवेदनशील और मूल्यनिष्ठ नेता बन सकें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119