ग्राफिक एरा भीमताल एवं अतंराष्ट्रीय कौशल विकास निगम के मध्य हुआ एमओयू

खबर शेयर करें

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने 19 जून 2024 को एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउटेंट्स (एसीसीए) द्वारा मान्यता प्राप्त एसीसीए व्यावसायिक योग्यता के साथ एकीकृत बी०कॉम (आनर्स) और बीबीए कार्यक्रमों की पेशकश करने के लिए अतराष्ट्रीय कौशल विकास निगम (आइएसडीसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह साझेदारी छात्रों को ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल से स्नातक की डिग्री के साथ-साथ एसीसीए व्यावसायिक योग्यता हासिल करने में सक्षम बनाएगी।

एमओयू पर ग्राफिक एरा के भीमताल परिसर निदेशक से०नि कर्नल ए०के० नायर एवं श्री निखिल शर्मा क्षेत्रीय प्रमुख आईएसडीसी द्वारा हस्ताक्षर किये गये। ग्राफिक एरा उन चुनिंदा संस्थानों में से है. जिनके छात्रों को कुछ आवश्यक पाठ्यक्रमों में छूट से लाभ होगा, जिससे एसीसीए मान्यता के साथ बीबीए और बी०कॉम (आनर्स) दोनों डिग्री प्राप्त करना आसान हो जाएगा इसके अतिरिक्त, आईएसडीसी छात्रों को वित्तीय जगत की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए परिसर में पेशेवर शिक्षक प्रदान करेगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सिर धड़ से अलग होने को संदिग्ध बताते हुए पत्नी ने दी तहरीर
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119