सांसद अजय भट्ट ने कांग्रेस–आरजेडी नेताओं की अभद्र टिप्पणी पर जताई कड़ी आपत्ति

खबर शेयर करें

नैनीताल–उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कांग्रेस और आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता जी के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है।

अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की स्वर्गीय माता के बारे में इस तरह की अपमानजनक और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल न सिर्फ राजनीतिक मर्यादाओं का उल्लंघन है बल्कि भारतीय संस्कृति में मातृत्व और नारी सम्मान की जड़ों पर सीधा प्रहार है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बागेश्वर : मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला का सरयू में बहता मिला शव

उन्होंने कहा कि यह कृत्य अत्यंत निंदनीय, अमर्यादित और मर्यादा का पतन दर्शाने वाला है। भट्ट ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता ऐसी नफरत और अपमान की राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगी और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119