सांसद भट्ट ने आयुष अधिकारियों को लालकुआं क्षेत्र में 5000 आयुष किट बांटने के निर्देश दिए

खबर शेयर करें

लालकुआं। क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने आयुष अधिकारी को लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में अभिलंब 5000 आयुष किट बांटने के निर्देश दिए।सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती एवं भाजपा लालकुआं के मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट के नेतृत्व में हल्द्वानी जाकर सांसद अजय भट्ट  से मिले भाजपा शिष्टमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आयुष विभाग द्वारा अब तक लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में बिल्कुल भी आयुष किट का वितरण नहीं किया है, जबकि अन्य क्षेत्रों में उसका वितरण किया जा रहा है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि आयुष किट का वितरण जल्द से जल्द होना चाहिए क्योंकि इस किट के सेवन से लोगों की इम्युनिटी पावर बढ़ रही है। जिसका सांसद अजय भट्ट ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला आयुष अधिकारी को निर्देशित करते हुवे कहा कि लालकुआं विधानसभा के लिए 5000 आयुष किट तत्काल वितरित की जाए। साथ ही सांसद भट्ट ने कहा कि इस दौरान पूरे क्षेत्र में आयुष रथ  के माध्यम से जन जागरूकता फैलाई जाएगी।  सांसद ने दूरभाष पर जिला आयुष अधिकारी को निर्देश देने के साथ-साथ उनके नाम पत्र भी जारी किया है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, लालकुआं मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, विक्की पाठक और नंदन गोस्वामी भी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गर्भवती का एम्बुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119