दो विभागों की लड़ाई में शुरू नहीं हो पा रहा मोतीनगर स्थित मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का संचालन शुरू

हल्द्वानी। दो विभागों की लड़ाई की वजह से मोतीनगर स्थित मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है। अस्पताल की बिल्डिंग तैयार होने के बाद भी सिर्फ एक बिजली कनेक्शन नहीं होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर नहीं हो पा रही है। इसके लिए स्वास्थ्य और जल निगम एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इसका नुकसान हल्द्वानी के साथ ही पूरे कुमाऊं के मरीजों को उठाना पड़ रहा है। पीजीआई चंडीगढ़ और लखनऊ के तर्ज पर मोतीनगर में बनाया जा रहे 200 बेड के मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भवन मार्च से ही पूरी तरह तैयार है।
भवन तक 11 हजार केवी की लाइन से बिजली पहुंचाने के लिए ऊर्जा निगम ने लाइन और ट्रांसफार्मर भी लगाया है। इसके बाद बीते फरवरी माह में स्वास्थ्य विभाग को कनेक्शन के लिए 8.70 लाख रुपये सिक्योरिटी जमा करने को ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता ने पत्र भेजा था। करीब पांच महीने बाद भी स्वास्थ्य विभाग के धनराशि जमा नहीं करने से कनेक्शन नहीं लग सका है। वहीं बिल्डिंग का निर्माण करने वाला विभाग जल निर्माण निगम बिना कनेक्शन लगे यहां लगे बिजली के उपकरणों की जांच से इंकार कर रहा है। उधर, स्वास्थ्य विभाग जनरेटर की मदद से उपकरणों की जांच कराने की बात कह रहा है। दोनों विभागों की खींचतान की वजह से ही कई महीनों बाद भी अस्पताल भवन स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर नहीं हो सका है। इसका नुकसान लगातार अस्पतालों की कमी से परेशानी झेल रहे मरीजों को उठाना पड़ रहा है।
अधिकारी बोले बिजली कनेक्शन के लिए लाइन और ट्रांसफार्मर लगाकर सिक्योरिटी मनी जमा करने के लिए पत्र भेजा गया है। धनराशि जमा होते की मीटर लगा कर कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा। बेगराज सिंह, अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम
तीन लाख जमा कर विभाग ने लाइन और ट्रांसफार्मर लगवाए हैं। स्वास्थ्य विभाग का बिजली कनेक्शन लगते ही हैंडओवर के लिए जरूरी जांच प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। – एसपी बडोनी, प्रभारी, परियोजना प्रबंधक, पेयजल निर्माण निगम
कनेक्शन की सिक्योरिटी मनी के लिए स्वास्थ्य निदेशक को पत्र भेजा गया है। जल निगम को जनरेटर की मदद से उपकरणों की जांच के बाद भवन हैंडओवर के लिए कहा गया है। डॉ. हरीश चन्द्र पंत, सीएमओ, नैनीताल



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com