प्रदेश में 25 नवंबर तक होंगे निकाय चुनाव
उत्तराखंड में नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर निगमों के चुनाव अब 25 नवंबर को कराए जाएंगे। यह जानकारी सरकार की तरफ से हाईकोर्ट में दाखिल शपथ पत्र कर दी गई है। हालांकि, पिछली सुनवाई में सरकार की ओर से कहा गया था कि निकाय चुनाव 25 अक्तूबर तक करा लिए जाएंगे। शुक्रवार को हुई सुनवाई में सरकार ने इस तिथि तक चुनाव कराने में असमर्थता जता दी।
हाईकोर्ट में शुक्रवार को मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रितु बाहरी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ में हुई। सरकार ने शपथ पत्र में कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव की अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होगी। शपथ पत्र में कहा है कि इसी साल 25 दिसंबर तक निकाय निर्वाचन प्रक्रिया पूरी तरह से संपन्न कर ली जाएगी। राज्य सरकार की ओर से कोर्ट में पिछली सुनवाई में दिए गए शपथ पत्र के अनुसार 25 अक्तूबर तक निकाय चुनाव प्रक्रिया पूरी करने में असमर्थता जताते हुए यह नया शपथ पत्र दिया है। कोर्ट को बताया गया कि नए राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति की जा चुकी है।
सरकार ने यह भी बताया है कि 11 स्थानीय निकायों के परिसीमन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया 31 अक्तूबर तक पूरी हो जाएगी। शपथ पत्र में कहा है कि 16 अक्तूबर को राज्य निर्वाचन आयोग अंतिम मतदाता सूची जारी कर देगा। हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई में राज्य सरकार को जल्द निकाय चुनाव कराने के निर्देश दिए थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com