नैनीताल: 19 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप, युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

नैनीताल। शहर के मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने रामपुर स्वार के युवक पर उसकी 19 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मल्लीताल निवासी महिला ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी दो नवंबर से घर से लापता है। उन्होंने बताया कि युवती लंबे समय से रामपुर स्वार निवासी फैजान फारुखी के संपर्क में थी, जिसने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोप है कि युवक पहले भी नैनीताल आता था और स्कूल के बाहर बेटी से मिलता था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोटाहल्दू की हर्षिता कविदयाल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित

महिला ने बताया कि बेटी के गायब होने के बाद जब उन्होंने युवक के भाई से संपर्क किया तो उसने किसी भी जानकारी से इनकार कर दिया, जिससे प्रतीत होता है कि युवक के परिजन भी इस मामले में उसका साथ दे रहे हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी में युवक हत्या मामला: साक्ष्यों के अभाव में चारों आरोपी बरी

एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी फैजान फारुखी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 87 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवती की तलाश की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119