नैनीताल की महिला से 50 हजार की ऑनलाइन ठगी -वीडियो कॉल कर पुलिस की वर्दी में बनाया ठगी का शिकार
नैनीताल। साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका अपनाते हुए एक महिला से 50 हजार की ऑनलाइन ठगी की है। जानकारी के अनुसार मल्लीताल बलरामपुर हाउस के पास रहने वाली महिला के साथ 50 हजार रुपये की ठगी हुई है। महिला का बेटा कांवड़ लेने हरिद्वार गया था और किसी अनजान नंबर से महिला के पास वीडियो कॉल आई और वीडियो कॉल करने वाले ने पुलिस की वर्दी पहनी थी।
वीडियो कॉल में महिला से कहा कि तुम्हारे बेटे ने क्राइम किया है, उसे जेल में डाला जा रहा है। महिला ने अनुनय विनय करने पर फर्जी पुलिस की वर्दी पहने युवक ने कहा कि इसके लिए 50 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दो। जिस पर महिला ने अपने बेटे को जेल में बंद होने से बचाने के लिए मल्लीताल स्थित एक बैंक से उसके दिए गए नंबर पर 50 हजार रुपए डाल दिए। साथ ही रुपए ट्रांसफर करा उसकी फीस दो हजार रुपए भी दिए। कुल मिलाकर महिला ने 52 हजार रुपए आने अकाउंट से दे दिए। बाद में महिला ने अपने बेटे के नंबर पर फोन किया तो बेटे ने कहा वह तो हरिद्वार में है। बेटे की बात सुनकर महिला को ठगी का एहसास हुआ। महिला ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com