पिंडर घाटी के दर्जनों गांव में हो रहा है नवदुर्गा मेलो का आयोजन

खबर शेयर करें

रिपोर्ट केशर सिंह नेगी

थराली चमोली। विकासखंड नारायणबगड के ग्राम पंचायत ईडा में नौ दिवसीय गिरजा भवानी मेले में चतुर्थ दिवस पर मां गिरजा भवानी की मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर देव पशवो ने अवतरित होकर ग्रामीणों को आशीर्वाद दिया नारायण बगड़ प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव ईडा में 24 नवंबर से से आयोजित गिरजा भवानी मेले मे पुजारी घनानंद पुरोहित ने बताया कि यह मेला 23 सालों बाद आयोजित हो रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आज से हल्द्वानी मेें फिर शुरू होंगे, ऑटो चालकों के सत्यापन -इसके बाद होगी कार्रवाई

मेले में देश विदेश से भारी संख्या में ग्रामीण शिरकत कर रहे हैं और सिद्ध पीठ मां गिरजा भवानी की रात दिन तन मन से पूजा अर्चना कर रहे है मेले में ढोल वादक कातिकू राम व कस्बी लाल द्वारा गंधर्व विद्या के माध्यम से देवी की आराधना की जा रही और पशवो को अवतरित किया जा रहा मौके पर मां गिरिजा भवानी मां भगवती मां काली वीर भैरव के प्शवो के देव नृत्य से सारा क्षेत्र देव मय हो गया वहीं इसी क्षेत्र में बेडगांव सणकोट जुनेर आदि गांवो में भी 24 नवंबर से नव दुर्गा के नवरात्र मेलो किया जा रहा है इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत मेला अध्यक्ष पूर्व प्रधान नरेंद्र बिष्ट प्रधान किरन बुटोला क्षेत्र पंचायत सदस्य सरस्वती देवी पुजारी रामप्रसाद सती वीरेंद्र बुटोला सहित सैकड़ों संख्या में भक्त मौजूद थे

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119