लापरवाही : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 में पूरी रात नहीं जलती स्ट्रीट लाइटें – हो रही दुर्घटनाएं, जिम्मेदार कौन, दो स्कूटी सवार आपस में भिड़े

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 में लालकुआं से मोतीनगर, तीनपानी तक आए दिन स्ट्रीट लाइट ना जलने से हाईवे पर आवागमन करने वाले लोग परेशान है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा तो बड़ी रहा है, वहीँ चोरी की घटनाओं की भी संभावना है बनी रहती हैं।

सड़क में घूम रहे आवारा गोवंश लाइट ना होने ने सड़क पर दिखाई नहीं देते हैं, जिससे और भी अधिक दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। कई बार विभागीय अधिकारियों को खाने के बावजूद भी हालात जस के तस बने हुए हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अल्मोड़ा में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई मार्ग अवरुद्ध

सोमवार देर रात लालकुआं नगर की स्ट्रीट लाइट बंद होने के चलते सड़क में चल रहे युवक से स्कूटी सवार दो लोगों के अचानक टकरा जाने से दोनों स्कूटी सवार भाई सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए, जिन्हें हल्द्वानी एसटीएच चिकित्सालय में भेजा गया है, इधर नगर में आए दिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की स्ट्रीट लाइट बंद रहती है, जिसके चलते रोजाना सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, परंतु हाईवे की कार्यदाई संस्था के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग में अंधेरा होने के चलते सड़क में घूम रहे आवारा पशु भी नहीं दिखाई दे रहे हैं जिसके चलते नगर में सड़क दुर्घटनाएं होना अब आम बात हो गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119