नेपाल मूल के मजदूर ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

खबर शेयर करें

विकासनगर। गैस गोदाम त्यूणी के समीप किराये के मकान पर रह रहे नेपाली मूल के युवक ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। नहीं आत्महत्या के कारणों का पता चल पाया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। गुरुवार को त्यूणी थाना पुलिस को एक व्यक्त के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली। जिस पर थानाध्यक्ष त्यूणी मय फोर्स मौके पर पहुंचे। मृतक को फांसी के फंदे से निकालकर शव को पंचनामा पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।

मृतक की शिनाख्त वीरेंद्र सिंह 25 पुत्र धनसिंह निवासी ग्राम बेगल, ठडियार तहसील मोरी जिला उत्तरकाशी नेपाली मूल के रूप में हुई। बताया गया कि मृतक वीरेंद्र सिंह पिछले तीन साल से त्यूणी में किराये के मकान पर परिवार के साथ रह रहा था। जहां वह एक मुर्गी फार्म में काम करता था। थानाध्यक्ष त्यूणी आशीष रवियान ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की गई। मौत के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है। बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बताया कि शव का पंचनामा पोस्ट मार्टम् करने के बाद परिजनों को सौप दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एक के बाद एक दो युवकों ने गौला पुल से लगाई छलांग, एक की मौत, दूसरा घायल
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119