जिले में नहीं खुलेंगी शराब की नई दुकानें : डीईओ

बागेश्वर। जिले में नई शराब की दुकानें आवंटित होने की सुगबुगाहट के बाद इसका विरोध भी शुरू हो गया है। लोगों के विरोध को देखते हुए आबकारी विभाग ने भी स्पष्ट किया है कि अब जिले में नई शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। विभाग दुकानों के खोलने के लिए विचार भी नहीं कर रहा है। समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञप्ति को भी निरस्त कर दिया है। मालूम हो कि आबकारी विभाग जिले में दस शराब की दुकानें खोलने की तैयारी कर रहा था। अभी दुकानों का आवंटन भी शुरू नहीं हुआ था कि विरोध शुरू हो गया। कांग्रेस ने इसका पुरजोर विरोध किया। कहा कि जहां सड़क, पानी व बिजली का संकट दूर नहीं हो रहा वहां शराब की दुकानों का विरोध होगा।
कपकोट विधायक भी इसके विरोध में दिखे। गुरुवार के एक अखबार में दुकानें आवंटन की विज्ञप्ति भी प्रकाशित हुई है। इसके बाद जिले में विरोध और तेज हो गया। लगातार विरोध के चलते विभाग भी बैकफुट में आ गया। जिला आबकारी अधिकारी हरीश आर्या ने प्रेस को जारी बयान में स्पष्ट किया कि जिले में नई विदेशी मदिरा की दुकानों को खोलने पर विभाग द्वारा कोई विचार नहीं किया जा रहा है। आबकारी विभाग ने इस विषय पर कोई योजना या प्रस्ताव तैयार नहीं किया है। मदिरा से संबंधित सभी गतिविधियां वर्तमान नियमों और नीतियों के अनुसार ही संचालित की जा रही हैं। यह घोषणा नागरिकों के बीच किसी भी भ्रम को दूर करने के लिए की गई है। जिला आबकारी विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सभी नियमों का पालन कर रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया शराब की दुकानों को लेकर अखबार में प्रकाशित विज्ञप्ति को निरस्त कर दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com