हल्दूचौड़ में जनवरी से खुलेगा श्रम विभाग का नया कार्यालय
हल्द्वानी। श्रमिकों की समस्याओं का समय से समाधान करने के लिए श्रम विभाग एक और कार्यालय खोलने जा रहा है। आगामी जनवरी से जिले में हल्दूचौड़ में विभाग का तीसरा कार्यालय खुल जाएगा। इससे स्थानीय श्रमिकों को अपने जरूरी कामों के लिए हल्द्वानी नहीं आना पड़ेगा। श्रम विभाग असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के लिए पंजीकृत करता है। नैनीताल जिले में 60 हजार से ज्यादा मजदूरों ने विभाग में पंजीकरण कराया है। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए मजदूरों को विभाग के कार्यालय में आवेदन करना होता है। जिसके लिए हल्द्वानी और रामनगर के कार्यालय में काउंटर बनाए गए हैं।
संख्या ज्यादा होने से काउंटर पर लगातार भीड़ बनी रहती है। इस स्थिति में आवेदन के लिए कई दिनों तक चक्कर लगाना पड़ता है। ऐसे में दूर से आने वाले श्रमिकों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। अब इसके समाधान के लिए विभाग अगले माह से हल्दूचौड़ में भी कार्यालय शुरू करने जा रहा है। उप श्रमायुक्त विपिन कुमार ने बताया कि अब श्रमिक यहां भी नए पंजीकरण के साथ ही योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

गढ़वाली में बोले पीएम मोदी –“देवभूमि उत्तराखंड का मेरा भाई बंधो, भैया भूली, आप सभी को मेरा नमस्कार”
उत्तराखंड राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ पर सजा एफआरआई -पीएम के आगमन की भव्य तैयारियां
फर्जी बीटेक एडमिशन विज्ञापन के झांसे में आया युवक -छह लाख से अधिक की ठगी