अलग-अलग स्थानों पर महिला सहित नौ नशा तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर महिला सहित 9 तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से स्मैक, नशीले इंजेक्शन, चरस और अवैध शराब बरामद की। कालाढूंगी पुलिस ने थानाध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाकर एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी मलिक अहमद को 07.94 ग्राम स्मैक के साथ कपनचक्की कालाढूंगी के पास गिरफ्तार किया है। वहीं कालाढूंगी पुलिस ने बैलपड़ाव के पास संदिग्ध व्यक्ति को चेकिंग के दौरान सुरजीत सिंह और हयात सिंह को गिरफ्तार किया। इनके पास से 92 पाउच अवैध शराब बरामद की गई।
इसके अलावा थाना बनभूलपुरा पुलिस ने गश्त के दौरान रिजवान नामक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 16 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए, जिनमें से 8 व्यूप्रोनारफीन और 8 एविल इंजेक्शन थे। इधर लालकुआं पुलिस ने चेकिंग के दौरान संजय कश्यप को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 96 पव्वे अवैध शराब बरामद हुई। जबकि पुलिस ने भोटिया पड़ाव क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग के दौरान राहुल आर्या को गिरफ्तार किया। उसके पास से 144 पव्वे अवैध शराब बरामद हुई। तल्लीताल पुलिस ने डोलमार भुजियाघाट के पास चेकिंग के दौरान राम बहादुर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 118 ग्राम चरस बरामद हुई। मुखानी पुलिस ने नाथूपुर पाडली लामाचौड़ क्षेत्र में छापेमारी करते हुए फूलवती नामक महिला को 27 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। मुखानी पुलिस ने हेड़ाखान मंदिर के पास 108 पव्वे अवैध शराब के साथ चेतन आर्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए सभी नशा तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com