हल्द्वानी क्षेत्र के स्पा सेन्टरों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल का छापा, चार स्पा सेंटरों पर कार्रवाई

Ad
खबर शेयर करें

अनियमितता पाये जाने पर 04 स्पा सेंटरों पर की कार्यवाही, 40,000 का जुर्माना

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधी़क्षक नैनीताल के निर्देश पर महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक- 06-01-2025 को उ0नि0 मन्जू ज्याला, प्रभारी एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकंग फोर्स के नेतृत्व में मय पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्र के विभिन्न स्पा सेंटरों पर औचक निरीक्षण किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  101 दरोगाओं और 221 आरक्षियों के अंतर्जनपदीय तबादले -पहाड़ में सालों से नौकरी कर रहे पुलिस कर्मियों को किया मैदान में ट्रांसफर

निरीक्षण के दौरान निम्नलिखित अनियमितताएँ पाई गईं

  1. कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटर-
    Cloud 9 स्पा सेंटर, Health Club स्पा सेंटर, Angelic Unisex Salon & Spa Center
    इन सभी सेंटरों में विजिटर रजिस्टर में कस्टमर का पूर्ण विवरण अंकित नहीं था, ग्राहक की आईडी का सत्यापन नहीं किया गया और कर्मचारियों का सत्यापन भी नहीं किया गया। इन अनियमितताओं के कारण इन तीनों सेंटरों को धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत ₹10,000-10,000 के चालान किए गए हैं।
  2. काठगोदाम क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटर-
    The Thai Unisex Spa Centre को चैक किये जाने पर वर्करों का सत्यापन नहीं किया गया, वर्करों के पास मसाज सर्टिफिकेट नहीं था और विजिटर रजिस्टर में कस्टमर का पूर्ण विवरण अंकित नहीं किया गया। इन अनियमितताओं के कारण धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत ₹10,000 का कोर्ट चालान किया गया है। इस दबिश के दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने विभिन्न स्पा सेंटरों में हो रही अनियमितताओं को उजागर करते हुए संबंधित नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए कार्यवाही की है।
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  खनन कार्य में लगे अनफिट वाहनों के रजिस्ट्रेशन होंगे रद्द, तैयारी शुरू

पुलिस टीम-
1- उ0नि0 मन्जू ज्याला
2- हे0 का0 गीता कोठारी

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119