नावघाट पर नहाते समय गंगा में बही किशोरी, सुराग नहीं
ऋषिकेश। गंगा में नहाने के लिए पहुंची दो किशोरियों में से एक गंगा के तेज प्रवाह की चपेट में आकर बह गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने किशोरी की तलाश के लिए गंगा में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया, लेकिन देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 15 वर्षीय नेहा निवासी मायाकुंड ऋषिकेश और 14 वर्षीय सुरुचि निवासी नरेला दिल्ली त्रिवेणीघाट पहुंची थी। इसी बीच दोनों नावघाट पर गंगा में नहाने चली गई। नहाते हुए अचानक दोनों का संतुलन बिगड़ा और वह गंगा में बह गई। इस दौरान नेहा किसी तरह से किनारे तक पहुंची, लेकिन सुरुचि तेज प्रवाह की चपेट में आकर उसकी आंखों से ओझल हो गई। फौरन नेहा ने घाट पर मौजूद लोगों के माध्यम से पुलिस को सूचित किया। तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। नावघाट से लेकर बैराज तक सुरुचि की तलाश गंगा में अभियान चलाया गया है, मगर देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं लगा। त्रिवेणीघाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि सुरुचि मायाकुंड में नानी के यहां आई हुई थी। उसकी तलाश को सोमवार को फिर से गंगा में अभियान चलाया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com