पुल का निर्माण न होने से काफलीगैर-कनारीछीना सड़क मार्ग अधर में-
अल्मोड़ा। काफलीगैर-कनारीछीना सड़क मार्ग में पुल का निर्माण कार्य के लिए लंबे समय से तत्कालीन सरकार से रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति ने गुहार लगाई। शासन प्रशासन की अनदेखी को देखते हुए रीठागाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों ने व समिति के सदस्यों ने 2020 में धरना प्रदर्शन चक्का जाम कर किया। इस सड़क मार्ग के लिए पूर्व विधायक रघुनाथ चौहान व जिला अधिकारी के आश्वासन के बाद कनारीछीना में चक्का जाम खोला गया।
2021 में माननीय पूर्व विधायक रघुनाथ चौहान व सांसद अजय टम्टा ने इस सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। 20 सालों से अटकी हुई सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करने के उपलक्ष में रीठागाड़ के ग्रामीणों ने विधायक व सांसद का ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया। सड़क मार्ग का निर्माण कार्य तो हुआ लेकिन 25 मीटर पुल का निर्माण कार्य अभी भी लटका हुआ है। प्रताप सिंह नेगी समाजिक कार्यकर्ता का कहना है कि यह 25 मीटर पुल बनने से कनारीछीना काफलीगैर सड़क मार्ग संचालित हो सकती है।
कनारीछीना काफलीगैर सड़क मार्ग शुरू होने से बागेश्वर व पिथौरागढ़ के सीमांत एरिया के गांव भी लाभविंत होंगे। 2021 में सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हुआ लेकिन 2022 आ गया अभी तक शासन प्रशासन की ओर इस पुल निर्माण कार्य के लिए कोई कार्रवाई या कोई समाधान नहीं किया गया।
रीठागाड़ी दगड़ियों संघर्ष समिति के सदस्यों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने ये फुल निर्माण कार्य शुरू न होने पर आपत्ति जताई शासन प्रशासन से जल्द से जल्द पुल निर्माण कार्य की मांग की। समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी, पंकज पांडे, मनोज सिंह जडौत, दयाल पांडे, दयाल जोशी, दिनेश डसीला, ग्राम प्रधान हेमा, क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्रा देवी, ग्राम प्रधान बिरेंद्र सिंह बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य मंगल रावत, क्षेत्रीय पंचायत किरन रावल, ग्राम प्रधान गीता चम्याल, महिला संगठन अध्यक्ष हेमा भट्ट आदि लोग मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com