सिडकुल में उद्योग न लगाने वालों की लीज होगी निरस्त : भट्ट

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने शुक्रवार को भीमताल सिडकुल में कुमाऊं ग्लेशियर एक्वा संस्थान का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस प्लांट से लोगों को प्राकृतिक स्रोत का पानी उपलब्ध होगा। साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए ऐसे उद्योग स्थापित होने से रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री भट्ट ने कहा कि जिन लोगों ने सिडकुल में लीज पर जमीन लेकर उद्योग स्थापित नहीं किए हैं उनकी लीज निरस्त की जाएगी। साथ ही उद्योग के लिए अन्य लोगों को जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।

गैस सिलेंडर के दामों में हो रहे इजाफे के मामले में कहा कि जितना मूल्य बढ़ाया जाता है उसी अनुपात में सब्सिडी भी लोगों के खातों में डाली जाती है। उन्होंने तकनीकी दिक्कतों से पानी के बढ़े हुए बिलों को कम कराए जाने या माफ कराने का आश्वासन दिया। साथ ही धनराशि मंजूर होने के बाद भी सिडकुल की रोड न बनाने पर लोनिवि के अधिकारियों को जल्द काम शुरू कराने के निर्देश दिए। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, धन सिंह राणा, मनोज भट्ट, नितिन राणा, विनीत जोशी, आशु पाठक, भास्कर भगवाल, कमला आर्य, शिवांशु जोशी, पारस चंद्रा, दिनेश सांगुड़ी, कमला मेहरा, शरद पांडे, सुनीता पांडे, पुष्कर मेहरा, शंकर कोरंगा, राकेश नैनवाल आदि रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119