हल्द्वानी: पटाखा दुकान में खामियां मिलने पर कारोबारी को नोटिस, सुरक्षा के कड़े निर्देश

हल्द्वानी। दीवाली नजदीक आते ही दमकल विभाग सतर्क हो गया है। सुरक्षा मानकों की जांच के तहत अधिकारियों ने हल्द्वानी शहर और आस-पास के इलाकों में पटाखा दुकानों और गोदामों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रामपुर रोड स्थित एक दुकान में गंभीर अनियमितताएं मिलने पर दुकान संचालक को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही सुरक्षा मानकों को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) गौरव किरार और फायर सेफ्टी ऑफिसर (एफएसओ) मिंदर पाल सिंह के नेतृत्व में विभाग की टीम ने हल्द्वानी क्षेत्र की 12 पटाखा दुकानों और रामपुर रोड स्थित एकमात्र गोदाम की जांच की। निरीक्षण में 11 दुकानें और गोदाम मानकों पर खरे उतरे, जबकि एक दुकान में सुरक्षा व्यवस्थाएं पूरी तरह नदारद पाई गईं।
दुकान में मिली ये खामियां:
-खुले बिजली के तार
-पानी का कंटेनर पूरी तरह खाली
-रेत की व्यवस्था नहीं
-अग्निशमन यंत्र नहीं लगे
सीएफओ गौरव किरार ने बताया कि सभी पटाखा दुकानदारों और गोदाम संचालकों को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
पटाखा दुकानों और गोदामों के लिए तय मानक:
-दुकान में हर समय 200 लीटर पानी का कंटेनर मौजूद होना चाहिए।
-दो बैग रेत अनिवार्य।
-चार से छह अग्निशमन यंत्र होना जरूरी।
-दुकान और गोदाम में “नो स्मोकिंग” बोर्ड स्पष्ट रूप से चस्पा हो।
-दुकानों में 500 किलोग्राम से अधिक पटाखे नहीं रखे जा सकते।
-गोदाम में अधिकतम 5000 किलोग्राम पटाखे रखने की अनुमति है।
इस बार हल्द्वानी में रामलीला मैदान और एमबी इंटर कॉलेज मैदान में पटाखा बाजार लगाया जाएगा। विभाग ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि वे तय सुरक्षा मानकों का पालन करें, ताकि त्योहार सुरक्षित और सुखद तरीके से मनाया जा सके।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com