अब घने कोहरे का भी रेलवे पर नहीं पड़ेगा असर -रेलमंत्री ने वीडियो शेयर कर दी खुशखबरी
नई दिल्ली। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह और रात में घना कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी में भी कमी आ जाती है। इससे भारतीय रेलवे में ट्रेनों को चला रहे लोको पायलट्स को ट्रैक पर देखने में भी परेशानी होती है। लेकिन अब एक तकनीक की वजह से लोको पायलट्स का काम आसान हो गया है। घने कोहरे का अब रेलवे पर असर नहीं पड़ेगा। इस तकनीक का नाम है, कवच, जोकि ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर को टालती है। इससे एक ट्रैक पर आ रही या फिर जा रही ट्रेनों के बारे में आसानी से पता चल जाता है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसी कवच तकनीक का एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है और बताया है कि किस तरह अब घने कोहरे में लोको पायलट्स को सिग्नल पता करने के लिए बाहर देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह खुशखबरी देते हुए रेल मंत्री ने वीडियो भी शेयर किया है।
रेल मंत्री वैष्णव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “बाहर घना कोहरा है। कवच ट्रेन के अंदर ही सिग्नल दिखा देता है। पायलट को सिग्नल के लिए बाहर देखने की जरूरत नहीं पड़ती। रेल मंत्रालय के अनुसार, कवच स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) प्रणाली है जिसे स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है। कवच लोको पायलट को ब्रेक लगाने में विफल होने की स्थिति में खुद ही ब्रेक लगाकर ट्रेन को तय स्पीड लिमिट के भीतर चलाने में सहायता करता है और खराब मौसम के दौरान ट्रेनों को सुरक्षित रूप से चलाने में भी मदद करता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com