अब नहीं जाना होगा मरीजों को जांच कराने प्राइवेट लैबों में-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

गंगोलीहाट सी एच सी में हो रही है निशुल्क जांच ।
प्रभारी डॉ नसीमा बानो की विशेष पहल पर मिली यह सुविधा ।
क्षेत्री लोगों ने प्रभारी का आभार व्यक्त किया।

गंगोलीहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 27 फरवरी से मरीजों की हर प्रकार की जांचें निशुल्क हो रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट की प्रभारी डॉक्टर नसीमा बानो ने बताया कि जांचों में बायोकेमेस्ट्री, हिमोटलॉजी , कैंसर मार्कर, विटामिन की जांच, हारमोंस की जांच, बायोप्सी, तथा खून व पेशाब की सभी जांचे निशुल्क की जा रही हैं ।वही डॉक्टर बानो ने कहा कि अब मरीजों को जांच करने के लिए प्राइवेट लैबों में नहीं जाना पड़ेगा ।

गंगोलीहाट सीएचसी में निशुल्क जांच की सुविधा मिलने से जिला पंचायत सदस्य चिटगल पल्लवी चोबें , हिमालयन ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, व्यापार संघ जिला उपाध्यक्ष हरगोविंद रावल, महाकाली मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेंद्र रावल, कांग्रेस प्रदेश सचिव मुकेश रावल, राज्य आंदोलनकारी कल्याण सिंह धानिक , श्री महाकाली दरबार रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावल, महासचिव किशन उप्रेती सहित क्षेत्री लोगों ने गंगोलीहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉक्टर नसीमा बानो का आभार व्यक्त किया है ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119