अब सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में हार्ट रोगियों की ओपीडी शुरू -विशेषज्ञ चिकित्सक डा. चंदोला ने कई रोगियों को देखा
हल्द्वानी। पीएसआरआई हॉस्पिटल साकेत दिल्ली के विश्वविख्यात कार्डियोथोरेसिक सर्जन एवं हृदय व लंग्स रोग विशेषज्ञ डा. राहुल चंदोला ने सुशीला तिवारी चिकित्सालय में अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं। डा. चंदोला ने शनिवार को एसटीएच की ओपीडी में 15 से 20 हृदय रोगियों को देखा और उन्हें स्वास्थ्य परामर्श दिया। डा. राहुल चंदोला ने बताया कि हार्ट एवं लंग्स रोगियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए, ताकि समय रहते बेहत्तरीन उपचार हो सके। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है।
मौजूदा समय में जागरूकता के अभाव में हार्ट और लंग्स जैसी बीमारी तेजी से फैल रही है, जिसमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग भी शामिल हैं। बताया कि खान पान पर विशेष ध्यान दें। तेलीय पदार्थों का सेवन कम से कम करें तो हार्ट रोग जैसी बीमारी से बचा जा सकता है। वहीं देश दुनिया में बढ़ते प्रदूषण के कारण लंग्स रोग की बीमारी भी बढ़ रही है। इन्हीं सब बीमारियों की रोकथाम के लिए हमने एसटीएच में ओपीडी के माध्यम से लोगों को उपचार संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सुशीला तिवारी चिकित्सालय में नियमित रूप से हृदय व लंग्स से सम्बंधित ओपीडी की जाएगी, जिससे यहां के लोगों को लाभ मिलेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com