लंबे समय से फरार चल रहा कुख्यात स्मैक तस्कर ननुवा गिरफ्तार

खबर शेयर करें

किच्छा/ उधम सिंह नगर। पुलभट्टा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात स्मैक तस्कर ननुवा को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। पुलिस उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।

पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर, पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में पुलभट्टा पुलिस लगातार अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने वांछित चल रहे कुख्यात स्मैक तस्कर आनंद कश्यप उर्फ ननुवा पुत्र स्व. महेन्द्रपाल कश्यप निवासी टीचर्स कालोनी, थाना किच्छा ऊधमसिह नगर को सतुईया तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक तमंचा व 2 जिंदा कारतूस 315 बोर के बरामद हुए हैं। वह बरेली से सतुईया के रास्ते अपने घर को आ रहा था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आई हॉस्पिटल में कार्यरत नर्स रहस्यमय परिस्थितियों में लापता

सफलता पाने वाली टीम में एसओ कमलेश भट्ट, उपनिरीक्षक पवन जोशी, हेड कांस्टेबल फिरोज खान, कांस्टेबल ललित चौधरी, एसओजी से हेड कांस्टेबल खीम सिंह व कांस्टेबल भूपेंद्र आर्या शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119