ओ रंगीली धना हौसियां पराणां… -पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल ने किया कौतिक के चौथे दिवस का शुभारंभ
-संस्कृति की धरोहर को सजोए रखा है, इसे निरंतर बनाए रखना : दुर्गापाल
हल्दूचौड़ (नैनीताल)। कौतिक सांस्कृतिक एवंं सामाजिक संस्था हल्दूचौड़ के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय उत्तरायणी महोत्सव 2024 का हल्दूचौड़ स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में चतुर्थ दिवस का मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, कमलेश चन्दोला, इंदर सिंह एवं संस्था की महिलाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कौतिक हमारी संस्कृति की धरोहर है इसे संस्था द्वारा संस्कृति को सजाया है, इसलिए धन्यवाद के पात्र हैं।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में सात दिवसीय उत्तरायणी महोत्सव में संस्कृति विभाग एवं सूचना विभाग से आए दलों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के अलावा कुमाऊं के सुप्रसिद्ध लोक गायक जितेंन्द्र तोमक्याल ने ओ रंगीली धना हौसियां पराणां…, यो ताली ताला यो गोरी छाला…., हाथ पैरैली घड़ी ला खुट पै रैली सैंडिला…,शाली दीपिका घुंघरू बजै छम…समेत तमाम गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
वहीं सांस्कृतिक एवं सूचना विभाग की विभिन्न टीमों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। वही गायिका कविता जोशी ने बुरासी का फूला कैलै हिलाछी…,शराबी लोंगो की बोतल कमर में, शराबी मर जानी आधी उम्र में सहित विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। वहीं मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री दुर्गापाल ने सभी को उत्तरायणी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को एक नई दिशा देते हैं, उन्होंने आयोजन के लिए समिति को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु शर्मा, त्रिभुवन उप्रेती, हेम दुम्का व सीमा पाठक ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान मुख्य रूप से कौशिक संस्था अध्यक्ष दिनेश पांडे, उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक, देवेश गुणवंत, भोला कफल्टिया, पूनम पाण्डे, पुष्पा असवाल, रमेश जोशी, जीवन कब्डाल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग हल्दूचौड़(नैनीताल)। आज हुई में रंगोली प्रतियोगिता में नेहा धामी प्रथम, मनीषा कनवाल द्वितीय, देवांसी तृतीय रहे। वहीं सुलेख लेखन जूनियर वर्ग में यश जोशी, मंशा नैनवाल, रिया उप्रेती सीनियर वर्ग में काजल मौर्या, आरती जोशी, जीवन चन्द्र, फैंसी ड्रेस रित्विक बिष्ट, जय उप्रेती दीक्षा अधिकारी, सीनियर वर्ग में शगुन पाठक, मीनाक्षी, अमन्या वमेटा, मेहंदी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग रिया उप्रेती, शगुन पाठक, नीमा ढैला, सीनियर वर्ग में काजल मौर्या, डैन्सी दुम्का अर्जुन व शिल्की स्कूल ड्रेस प्रतियोगिता रिया चौहान रित्वीक बिष्ट, प्रियाशु पाठक रहे।
14 को होगा प्रतियोगिता का फाइनल ड्रा
हल्दूचौड़(नैनीताल)। संस्था के अध्यक्ष दिनेश पांडे ने बताया कि सभी प्रतिभागियों की मेघा फाइनल ड्रा प्रतियोगिता 14 जनवरी को दोपहर में होगी। इसी के साथ विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरण किया जाएगा।
सुप्रसिद्ध गायक आशा नेगी, रमेश जगरिया की प्रस्तुति कल (आज)
हल्दूचौड़ (नैनीताल)। संस्था अध्यक्ष दिनेश पांडे ने बताया कि शुक्रवार को कलाकार मेहमान कुमाऊं के सुप्रसिद्ध गायक आशा नेगी, रमेश जगरिया के अलावा संस्कृति विभाग की टीम के अलावा सूचना विभाग के दल रंगारंग प्रस्तुति देगें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com