शिक्षक दिवस पर विधायक तिवारी ने किया धौलछीना कार्यक्रम में प्रतिभाग-
शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा-शिक्षक दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में आज धौलछीना में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर विधायक मनोज तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे जीवन में गुरु का बड़ा महत्व होता है।बिना गुरु के ज्ञान को पाना असंभव है।शिक्षक के आशीर्वाद से ही हम अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर बढ़ते हैं।हमारे देश में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।इस दिन हमारे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति डॉ०सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था।वे स्वयं ही एक महान शिक्षक थे।उनका व्यक्तित्व श्रेष्ठ था।उनके जन्मदिन को ही शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।उन्होंने कहा था मेरा जन्मदिन मनाने के बजाय अगर इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो यह मेरे लिए गर्व का विषय होगा।उन्होंने कहा कि इस दिन स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम और तरह तरह की एक्टिविटीज का आयोजन होता है।बच्चे और शिक्षक दोनों ही सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेते हैं।स्कूल और कॉलेज सहित अलग अलग संस्थानों में शिक्षक दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।दिनभर कार्यक्रम और सम्मान का दौर चलता है। इस दिन डॉ०सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जंयती मनाई जाती है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस पूरे देश में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है।प्राचीन काल से ही गुरूओं का बच्चों के जीवन में बड़ा योगदान रहा है।गुरुओं से मिले ज्ञान और मार्गदर्शन से ही हम सफलता के शिखर तक पहुंच सकते हैं।शिक्षक दिवस सभी शिक्षकों और गुरुओं को समर्पित है।इस दिन शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। भारत में शिक्षक दिवस शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता को अर्पित करने का उत्सव और अवसर है।वे हमें जीवन विपरीत परिस्थितियों का सामना करना सिखाते हैं।कार्यक्रम में विकासखंड भैसियाछाना ब्लाक प्रमुख खुशबू पाण्डे,खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह रौतेला,प्रधान संगठन अध्यक्ष चन्दन सिंह मेहरा,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूरन सिंह सुप्याल,दरबान सिंह रावत,क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेमा आर्या,कैलाश ढैला,कैलाश डोलिया सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी तथा शिक्षक उपस्थित रहे।संचालन उमेश सिंह मनराल ने किया।विधायक ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के फर्नीचर एवं मरम्मत के लिए निधि से ढाई लाख रूपये की घोषणा भी की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com