शिक्षक दिवस पर हिंदी विभाग में डॉ ममता पंत और डॉ माया गोला की पुस्तक का लोकार्पण-

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर के हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग में डॉ.ममता पंत की पुस्तक तिमूर (कहानी संग्रह), डॉ. माया गोला की पुस्तक ‘हिंदी भाषा एक अध्ययन’ का विमोचन विभागाध्यक्ष प्रो.जगत सिंह बिष्ट,डॉ प्रीति आर्या, डॉ.तेजपाल सिंह, प्रो अरविंद सिंह अधिकारी (अंग्रेजी), प्रो विद्याधर सिंह नेगी (विभागाध्यक्ष,इतिहास),डॉ ममता पंत,डॉ माया गोला , डॉ प्रज्ञा वर्मा (अंग्रेजी) आदि
ने किया।

शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित हुए विमोचन कार्यक्रम में हिंदी विभाग में हुई गोष्ठी में प्रो.जगत सिंह बिष्ट ने शिक्षक दिवस की बधाई दी और विमोचन अवसर पर दोनों ही पुस्तकों के लेखकों को बधाई दी। उन्होंने डॉ.ममता पंत की ‘तिमूर’ कहानी पर बात रखते हुए कहा कि तुम इंतजार करना कहानी उत्कृष्ट कहानी है। संग्रह में स्त्री विमर्श की कहानियां हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रोडवेज बस में पुलिसकर्मी की पत्नी के लाखों के गहने चोरी


डॉ माया गोला की पुस्तक ‘हिंदी भाषा एक अध्ययन’ के संबंध में कहा कि पुस्तक ने हिंदी भाषा के विभिन्न पक्षों/ विषयों को छुआ है। स्नातक के विद्यार्थियों के लिए यह पुस्तक उपयोगी सिद्द होगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  परिवहन विभाग ने 52 वाहनों के चालान करने के साथ ही दो वाहन किये सीज

पुस्तकों पर बात रखते हुए लक्ष्मण सिंह ने कहा कि तिमूर कहानी संग्रह भीतर की कुंठा को बाहर क़रती हैं। हिंदी भाषा:एक अध्ययन पुस्तक पर बात रखते हुए कहा कि यह पुस्तक हिंदी भाषा को समृद्ध करेगी।


इस अवसर पर डॉ माया गोला ने हिंदी भाषा को लेकर 10 पुस्तकें पुस्तकालय को भेंट की।
इस अवसर पर हिंदी विभाग के डॉ प्रीति आर्या, डॉ तेजपाल सिंह, डॉ प्रतिमा, प्रो अरविंद सिंह अधिकारी (अंग्रेजी), प्रो विद्याधर सिंह नेगी (विभागाध्यक्ष,इतिहास) डॉ प्रज्ञा वर्मा(अंग्रेजी), डॉ ललित चन्द्र जोशी (पत्रकारिता एवं जनसंचार), डॉ आरती परिहार, डॉ. विजेता सत्याल, श्री लल्लन कुमार सिंह, रवि कुमार, लक्ष्मण सिंह, जयवीर सिंह नेगी, रवींद्र पाठक, राजेन्द्र, गजेंद्र, सपना के साथ अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास विभाग के शिक्षक और शोधछात्र उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119