मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन पर भाजपा ने 23 मंडलों के अस्पतालों में बांटे फल-

खबर शेयर करें

अलमोडा 16 सितंबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा द्वारा अल्मोड़ा के सभी 23 मंडलों में अस्पतालों में फल वितरण, वृक्षारोपण कार्यक्रम, मिष्ठान वितरण कार्यक्रम किए गए।


अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में भी जिला अस्पताल, महिला अस्पताल में फल वितरण किया गया,
16 सितम्बर 1975 को पिथौरागढ़ में जन्मे पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनकी अगुवाई में किसी पार्टी की लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी हुई। समूचा उत्तराखण्ड अपने इस लोकप्रिय मुख्यमंत्री का जन्मदिवस यानि 16 सितम्बर को संकल्प दिवस के रूप में मनाने जा रहा है।


संकल्प दिवस इसलिए क्योंकि स्वयं पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड को वर्ष 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के विकल्प रहित संकल्प पर लगातार आगे बढ़ रहे हैं। स्वयं धामी का मानना है कि देवभूमि को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाने की यह यात्रा उनकी अकेली नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को गैर जमानती वारंट जारी


90 के दशक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की, जो भारतीय जनता पार्टी की स्टूडेंट विंग है। संगठन में उनके पास विभिन्न जिम्मेदारियां रहीं। लखनऊ में कार्यक्रम संयोजक के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सम्मेलनों के आयोजन और संचालन में उन्होंने प्रमुख भूमिका निभाई।


पुष्कर धामी ने अब तक उधमसिंह नगर की खटीमा सीट से दो बार विधायक, इससे पूर्व 4 जुलाई 2021 का दिन उत्तराखण्ड की राजनीति में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में अंकित हो गया क्योंकि ये वही अवसर था जब प्रदेश को पुष्कर सिंह धामी के रूप में सबसे युवा मुख्यमंत्री मिला,धामी जी द्वारा चंपावत से उपचुनाव लड़ा,चंपावत उपचुनाव में जबरदस्त मत प्रतिशत के साथ ऐतिहासिक जीत धामी जी की लोकप्रियता को साबित करता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  तीन दिवसीय कंडाराछीना महोत्सव का समापन


जन्म दिन के अवसर पर अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी के नेतृत्व में विकास के नए आयाम छू रहा है,पूरा प्रदेश धामी जी के जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में मना रहा है, और भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री युवा जोश के साथ उत्तराखंड प्रदेश सफलता के नए आयाम रच रहा है, उत्तराखंड प्रदेश को श्रेष्ठ प्रदेश बनाने में मुख्यमंत्री जी द्वारा अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, साथ ही भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने का काम मा मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जा रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी दंगे के मुख्य आरोपी अब्दुल की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट ने मांगी आपत्ति, दो हफ्ते बाद होगी सुनवाई


कार्यक्रम में अल्मोडा पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला,भाजपा जिला महामंत्री महेश नयाल, नगर अध्यक्ष कैलाश गुररानी, बंसीलाल कक्कड़ नरेश वर्मा, जिला मंत्री विनीत बिष्ट, राधिका जोशी,महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री किरन पंत,बीना नयाल,जिला सोशल मीडिया प्रभारी पूनम पालीवाल, महिला मोर्चा जिला महामंत्री लीला बोरा,चंपा पांडे, मीना नेगी, हेमा सुपयाल, प्रेमा मेर, पंकज जोशी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष हरीश कनवाल,पूर्व नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र बिष्ट, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवीर आर्य, नगर महामंत्री मनोज जोशी,रिक्खू साह, जिला कोषाध्यक्ष तुषारकांत साह, मनीष जोशी, कृष्ण बहादुर,राजेंद्र बिष्ट,जगत भट्ट, अभय कुमार,पियूष, सुंदर मटियानी,सुनील जोशी,संजय बिष्ट, अर्जुन मेहता,संजय जोशी,आनंद डंगवाल, सलमान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119