सिडकुल कर्मी की मौत पर परिजनों ने शव गेट पर रख जमकर किया हंगामा

रुद्रपुर। सिडकुल की एक कम्पनी में मजदूर की मृत्यु होने पर परिजनों ने शव गेट पर रख जमकर हंगामा किया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची वहीं घटना की सूचना पर समाजसेवी सुशील गाबा भी पहुंचे उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया।रुद्रपुर की रेशमबाड़ी बस्ती निवासी उम्र 48 खानचरण सिडकुल के सेक्टर 6 स्थित विंडाल प्रेसीशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में पिछले 17 वर्षो से काम करता था।
परिजनों के अनुसार रोज की तरह सुबह छ बजे खानचरण कम्पनी में काम पर गया था लेकिन दोपहर को अचानक उसकी हालत खराब हो गई।सूचना पर परिजन कंम्पनी पहुंचे और इलाज के लिये उसे अस्पताल लेकर गये चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया परिजन शव लेकर कंपनी गेट पर पहुंच गए और प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया।परिजनों का आरोप था कि कंपनी में किसी साजिश के तहत खानचरण को जहर खिलाया गया जिस कारण उसकी मौत हुई है।हंगामे की सूचना मिलते ही सिडकुल पुलिस चौकी से एसआई अशोक कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे काफी देर तक हंगामा होता रहा पुलिस ने परिजनों को किसी तरह समझा बुझाकर कर शव पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवा दिया।
इधर युवा समाजसेवी सुशील गाबा भी मौके पर पहुंचे उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया एंव मामले की निष्पक्ष जांच के लिये पुलिस कर्मियों को कहा।उन्होंने बताया कि इस मामले को विधायक शिव अरोरा को भी अवगत कराया गया है उधर कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों से इस मामले में जानकारी चाही तो उसने संपर्क नहीं हो सका।पुलिस का कहना है कि मृत्यु सही कारण जानने को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com