कुत्ते के भौंकने पर पड़ोसी मौसा-मौसी पर फायर झोंका -मौसी के पेट में लगी गोली, पति बाल-बाल बचा

खबर शेयर करें

कुत्ते के भौंकने पर पड़ोसी ने तमंचे से फायरिंग कर दी, जिससे एक गोली महिला के पेट में लगी, जबकि पति बाल-बाल बचा। महिला को गंभीर हालत में हल्द्वानी रिफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दीपक पुत्र सत्यवीर निवासी सरदारनगर, जहानाबाद पीलीभीत हाल निवासी ग्राम पहाड़ी उकरौली सितारगंज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके मौसा धरमवीर, मौसी शांति देवी और पड़ोसी जगपाल वर्मा के बीच कुत्तों को लेकर विवाद रहता है, दोनों ने कुत्ते पाले हैं। बताया कि कुछ समय पहले जगपाल ने धरमवीर के कुत्ते को ईंट से मार दिया था, तब से धरमवीर का कुत्ता जगपाल पर भोंकता है। आरोप है कि रविवार सुबह करीब 9:30 बजे कुत्ते के भौंकने पर जगपाल और उसकी पत्नी धनदेई ने उसके मौसा-मौसी के घर जाकर गाली-गलौज की। विरोध करने पर जगपाल तमंचा लेकर आ गया और मौसी पर फायर कर दिया। जिसमें गोली उसकी मौसी के पेट में जा लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सीएससी संचालक शादी का झांसा देकर 12 साल से करता रहा युवती से दुष्कर्म -पत्नी समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज

आरोप है कि जगपाल ने उसके मौसा पर भी जान से मारने के इरादे से एक के बाद एक कई फायर किए। इसमें वह बाल-बाल बच गए। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आस-पड़ोस के लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी फरार हो गया। मौसी को सितारगंज के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रिफर कर दिया गया है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि दीपक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। आरोपी जगपाल मूल ग्राम जगतपुर, कुलडिय़ा जिला बरेली का रहने वाला है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119