आजादी की -75 वीं वर्षगांठ पर बुराँश सपोर्टिग हैंड फाँउन्डेसन पर कार्यक्रम हुआ राइका भिकियासैंण में-
एस आर चंद्रा
भिकियासैंण। आजादी की 75वीं वर्षगाँठ पर बुराँश सपोर्टिंग हैंड फाउंडेशन “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत आज रविवार को शिक्षा, साहित्य एवं रचनात्मकता पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज- भिकियासैंण अजीम प्रेम जी फांउडेशन के टीएलसी हॉल में किया गया, जिसमें विशिष्ट वक्ताओं द्वारा विभिन्न विषयों कला, गायन,संगीत से संबंधित ब्याखान दिय गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसके मुख्य विषय
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता,
निबंध प्रतियोगिता,बच्चों के लिए अपनी आजादी के महत्व।
पोस्टर प्रतियोगिता,आजाद भारत का आजाद गाँव का चित्र,
स्लोगन लेखन,आजादी के अमृत महोत्सव पर अर्थपूर्ण स्लोगन आदि रहे।
विचार गोष्ठी में आमंत्रित विशिष्ट वक्ताओं द्वारा व्याख्यान दिया गया, जिसमें कृपाल सिंह शीला द्वारा ” सास्कृतिक मूल्यों का शिक्षा पर दूरगामी प्रभाव ” बिषय पर व गिरीश मठपाल द्वारा ” शिक्षा का लोकतांत्रिकरण ” बिषय व डॉ० नवीन जोशी द्वारा ” आजादी का महत्व ” व श्याम सुन्दर द्वारा आज की राजनीति और बदलती शिक्षा नीति” बिषय पर व दीपा तिवारी द्वारा महिला सशक्तीकरण और आज की शिक्षा पर व्याख्यान,ममता द्वारा सुन्दर गजल प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के लिए पुस्तक प्रदर्शनी भी लगायी गयी,जिनमें बाल प्रहरी, ज्ञान विज्ञान बुलेटिन, कुमगढ़ ,अदिलि-कुशलि, बच्चों की हस्त लिखित पत्रिका – बासोट दर्पण , हौंसलों की उड़ान आदि पुस्तकें प्रदर्शनी में लगायी गयी। कार्यक्रम में एपीएफ द्वारा बच्चों को लघु फिल्म दिखायी गयी। कार्यक्रम के अन्त में “बुराँश सपोर्टिंग हैंड फाउंडेशन ” के संरक्षक द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मध्यान्तर में सभी बच्चों को जलपान कराया गया।गोष्ठी में 75 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बुराँश सपोर्टिंग हैंड फाउडेशन के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र व संयोजक हेमन्त कुमार ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया है। इस मौके पर एपीएफ से सन्दर्भदाता राजेश राम, मुस्तकीम, कफील खान,अंकेश कुमार, मुदीत जोशी, डॉ० नवीन जोशी, कृपाल सिंह शीला, गिरीश मठपाल , श्याम सिंह आदि उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com