गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का इक्कीसवें दिन धरना जारी-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। गवर्नमेंट पैशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का धरना आज इक्कीसवें दिन भी तहसील मुख्यालय परिसर भिकियासैंण में जारी रहा।प्रशासन के धरना स्थल पर गाड़ी खड़ी कर दिये जाने पर आन्दोलन कारी काफी खफा है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सल्ट विकासखंड के पैशनर्स ने धरना दिया।बैठक में देहरादून से आये गणपत सिंह बिष्ट ने सम्बोधित करते हुए कहा कि, सरकार पैंशनर्स के साथ सरकार छलावा कर रही है, बैठक में उनके द्वारा शासनादेश की विस्तारपूर्वक व्याख्या की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक डी एस नेगी ने कहा कि, सरकार पैंशनर्स की सहमति लिए वगैरह कटौती नहीं कर सकती, यह असंवैधानिक है हमें मिलकर सरकार के इस निर्णय का विरोध करना चाहिए। बैठक में नब्बे वर्ष की उम्र पार कर चुके देब सिंह घुगत्याल ने कहा कि, सरकार ने पैंशर्नस की पैंशन से उनकी सहमति लिए वगैरह गोल्डन कार्ड के नाम पर वसूली की जा रही है, हमें इस वसूली के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए, उन्होंने यह भी कहा कि जब तक सरकार कटौती बन्द नहीं करती और काटी गई राशि को मय ब्याज वापस नहीं करती, तब तक हमें अपना आन्दोलन जारी रखना चाहिए। उन्होंने बैठक में यह भी घोषणा की कि, यदि सरकार शीघ्र हमारी मांग पर अमल नही करती तो वे यहां पर आमरण-अनशन शुरू कर देंगे बैठक को आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि, आज़ पैंशनर्स के धरने को पूरे इक्कीस दिन हो गए हैं परन्तु सरकार के कान में जूं तक नही रेंग रही है। उन्होंने प्रशासन के पैंशनर्स के साथ टकराव के रवईया का विरोध किया उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार इस आंदोलन को हल्के में ना लें। यह आन्दोलन आने वाले दिनों में उत्तराखंड की दशा व दिशा को तय करेगा बैठक को शोबन सिंह मावड़ी, कुन्दन सिंह बिष्ट, देब सिंह बंगारी, गोपाल सिंह नेगी, खीमानंद जोशी, किशन सिंह मेहता,बालम सिंह बिष्ट, देवी दत्त लखचौरा, ए पी लखचौरा, मोहन सिंह नेगी, जी डी जोशी, राम सिंह बिष्ट, प्रवीण सिंह कड़ाकोटी,भगवन्त सिंह बंगारी, यू डी सत्यबली,मदन सिंह नेगी, अखिल भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड आनन्द नेगी आदि लोगों ने सम्बोधित किया। बैठक में पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक डी एस नेगी द्वारा गणपत सिंह बिष्ट का फूल मालाओं से स्वागत किया। धरना स्थल पर आन्दोलनकारियों ने जन गीत गाकर वातावरण को गुंजायमान कर दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बड़े भाई ने छोटे भाई की दुकान में जाकर चाकू से गला रेता, -दिन दहाड़े हुई हत्या से दशहत
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119