उपनल कार्यालय हल्द्वानी में मनाया गया सद्भावना दिवस

खबर शेयर करें

हल्द्वानी।

सद्भावना दिवस प्रतिवर्ष 20 अगस्त को पूरे देश में मनाया जाता है। दिनांक 19 अगस्त 2023 को शनिवार एवं 20 अगस्त 2023 को साप्ताहिक अवकाश होने से भारत सरकार के दिशा निर्देश पर उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि0 (उपनल), हल्द्वानी द्वारा आज दिनांक 18 अगस्त 2023 को सद्भावना दिवस मनाया गया। कर्नल आलोक पाण्डे, (अ0प्रा0) मुख्य परियोजना अधिकारी द्वारा सभी उपनल कर्मचारियों को सद्भावना दिवस के बारे में बताते हुए अवगत कराया कि सद्भावना दिवस का उद्देश्य सभी धर्मों भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों में राष्ट्रीय एकीकरण और साम्प्रदायिक सौहार्द का संवर्धन करना है। सद्भावना दिवस मनाने के पीछे मुख्य विचार हिंसा को समाप्त करना तथा लोगों में सद्भावना का संवर्धन करना है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने बाइक को रौंदा, दो युवकों की मौत

सभी कर्मचारी अपने सहकर्मीयों के साथ मेल-मिलाप से कार्य करें। बाहर से आये आगन्तों के साथ भी अपना व्यवहार उचित दर्जे का बनाये रखे,ं जिससे उपनल की साख हमेशा बरकरार रहे। इसके उपरान्त उनके द्वारा सभी कर्मचारियों को निम्न शपथ दिलायी गयी:-

“मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूॅं कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा/करूॅंगी। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूॅं कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों सुलझाउॅंगा/सुलझाउॅंगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  योग फर्स्ट प्राइज मनी ताइक्वांडो एवं योग इंटर स्कूल ओपन चैम्पियनशिप में वंश बोरा ने जीता स्वर्ण पदक

“I take this solemn pledge that I will work for the emotional oneness and harmony of all the people of India regardless of caste, region’ religion or language. I further pledge that I shall resolve all differences among us through dialogue and constitutional means without resorting to violence.”

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  चौखुटिया में 1.29 लाख रुपए की चरस पकड़ी -दो स्कूटी सवार गिरफ्तार

सद्भावना दिवस के इस मौके पर उपनल कर्मचारी श्री नारायण सिंह, श्री महेश चन्द्र लोहनी, श्रीमती अनीता राणा, श्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी, श्री पंकज मासीवाल, श्री गणेश गिरी, श्री विनोद महरा, श्री गोकुल सिंह, श्री इन्द्र सिंह कार्की, श्री हिमांशु अधिकारी, श्री नागेन्द्र बिष्ट (लिपिक) श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री नवीन जोशी, श्री जयपाल सिंह रावत, श्री सुरेन्द्र सिंह (चतुर्थ श्रेणी), एवं श्री धीरज विद्यार्थी, वाहन चालक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119