एक करोड़ से अधिक के बैंक धोखाधड़ी मामले में एक गिरफ्तार


अल्मोड़ा। नैनीताल बैंक की शाखा में एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने आपराधिक षड्यंत्र के तहत फर्जी तरीके से बैंक लोन की सीमा बढ़ाकर बैंक को 1 करोड़ से अधिक की आर्थिक क्षति पहुंचाई थी। इस संबंध में 14 अप्रैल 2025 को नैनीताल बैंक लिमिटेड, एलआर साह रोड, अल्मोड़ा के मैनेजर चन्द्रशेखर तिवारी ने कोतवाली में तहरीर दी थी।
तहरीर के अनुसार आरोपियों ने बैंक लिमिट में धोखाधड़ी से हेरफेर कर कुल 1,01,67,890 रुपये का ऋण प्राप्त किया और जानबूझकर राशि का दुरुपयोग कर बैंक को नुकसान पहुंचाया। इस पर कोतवाली अल्मोड़ा में भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 318(4), 61(2), 316(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपित की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने अभियुक्त राहुल पंत (29) पुत्र हेम चन्द्र पंत को उसके निवास स्थान त्यूनरा, निकट गोपालधारा, अल्मोड़ा से गिरफ्तार कर लिया। यहाँ पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बृजमोहन भट्ट, मुख्य आरक्षी कपिल राठी और आरक्षी हरदीप सिंह शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com