बागेश्वर में 125 टिन अवैध लीसा के साथ एक गिरफ्तार

खबर शेयर करें


बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग पर वाहनों की सख्त चेकिंग के दौरान 125 टिन अवैध लीसा बरामद की है। आरोपी इसे मुर्गी ढोने वाले वाहन में छिपाकर ले जा रहा था। पुलिस ने वाहन को सीज कर भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है, जबकि आगे की कार्रवाई वन विभाग करेगा।

पुलिस रविवार को वैरियर पर वाहनों की जांच कर रही थी, तभी एक वाहन को चेकिंग के लिए रोका गया, लेकिन चालक ने वाहन रोकने की बजाय तेजी से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर वाहन को पकड़ लिया। जांच में वाहन से 125 टिन अवैध लीसा बरामद हुई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आँचल उत्तराखण्ड का स्वाद, आँचल दूध के साथ” थीम पर साइकिल रेस का आयोजन, इसांत अधिकारी और अवनी दर्याल रहे विजेता

पुलिस ने वाहन चालक सूरज कुमार पुत्र खड़क राम, निवासी मल्ला पचीनिया, लाखन मंडी चोरगलिया, जिला नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वन विभाग को सूचना दी गई है। वाहन भी सीज कर वन विभाग को सौंप दिया गया है। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि आरोपी ने मुर्गी ढोने वाले वाहन में लीसा के टिन छिपाए थे। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई वन विभाग करेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119