तेज रफ्तार बाइक पुलिया की रेलिंग से टकराई -एक की मौत

खबर शेयर करें

टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर चिलियागोल के एसएसबी कैंप के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार बाइक पुलिया की रेलिंग से टकरा गई। बाइक पर सवार दोनों युवक बूम क्षेत्र घूमने के लिए जा रहे थे।

हादसे के बाद, दोनों युवकों को तत्काल स्थानीय उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए, डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। हायर सेंटर जाते वक्त एक युवक की मौत हो गई, जिसकी पहचान अशोक कुमार (निवासी खटीमा) के रूप में हुई। दूसरे घायल युवक, अश्विन (निवासी सितारगंज रोड, खटीमा), का इलाज जारी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119