तराई पश्चमी वन प्रभाग में तैनात एक वन दरोगा की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत
रामनगर।तराई पश्चिम वन प्रभाग में तैनात एक वन दरोगा की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई।उनके निधन पर वन विभाग के अधिकारियों व संघ के कर्मचारियों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।तराई पश्चिम वन प्रभाग के डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने बताया कि रामनगर रेंज में वन दरोगा के पद पर तैनात राधेश्याम का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। वन दरोगा के कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें काशीपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया था। लेकिन स्वास्थ्य में सुधार ना होने पर ऋषिकेश रेफर करने की कार्रवाई की गई।
जहां उपचार के दौरान रविवार की रात कोरोना संक्रमित हुए वन दरोगा राधेश्याम की मौत हो गई। उनके निधन पर वन विभाग के अधिकारियों व संघ के कर्मचारियों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रंद्धाजलि देने वालो में डीएफओ बलवंत सिंह शाही, एसडीओ शिशु पाल, रेंजर शेखर तिवारी, रेज़र संतोष पंत, रेंजर विपिन डिमरी, रेंजर प्रेम सिंह,वनकर्मी नवीन पांडेय आदि वनकर्मी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com