110 ग्राम पंचायतों वाले ब्लाक में मात्र सात ग्राम विकास अधिकारी तैनात-ग्राम पंचायतों के कार्य प्रभावित-
नवीन सनवाल
काफलीखान। 110 ग्राम पंचायतों वाले विकासखंड धौलादेवी के सात ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास अधिकारियों की तैनाती होने से ग्रामीणों का विकास कार्य व अन्य कार्य प्रभावित हो रहा है। जबकि काफी लंबे समय से क्षेत्र के ग्राम प्रधान कई बार जिला प्रशासन से ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की संख्या बढ़ाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक मांग के अनुसार ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की तैनाती न होने से ग्राम पंचायतों में परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र समेत अनेक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मानक के अनुसार ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की तैनाती की जाए। जबकि 110 ग्राम पंचायत वाले विकासखंड धौलादेवी में मात्र सात ग्राम पंचायत विकास अधिकारी तैनात हैं। जहां एक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को दो दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों का कार्य देखना पड़ रहा है। जबकि दूसरी ओर जिले के नजदीक सुविधा वाले विकास खंडों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की संख्या अधिक है। विकासखंड भैंसियाछाना में 53 ग्राम पंचायतों में छह ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हैं।
यही नहीं विकासखंड के न्याय पंचायत भनोली में एक भी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की तैनाती न होने से इस न्याय पंचायत के ग्राम पंचायतों को सात ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों में बांटा गया है। जो दो से चार ग्राम पंचायतों को देख रहे हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पूरे न्याय पंचायतों में एक-एक ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की तैनाती की जाए। जिससे लोगों के कार्य सुविधाजनक ढंग से हो सकें। जिस व्यवस्था से न्याय पंचायत के ग्राम पंचायतों का कार्य हो रहा है, उससे क्षेत्र में काफी आक्रोश है। लोगों के कार्य भी समय पर नहीं हो पा रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com