प्रशिक्षु महिला फार्मासिस्टों से बदसलूकी -उपजिला चिकित्सालय में ओपीडी ठप

सितारगंज। उपजिला चिकित्सालय में शुक्रवार दोपहर औषधि काउंटर पर हंगामा हो गया। आरोप है कि बाइपास कॉलोनी निवासी एक युवक ने दवा वितरण कर रही दो प्रशिक्षु महिला फार्मासिस्टों के साथ अभद्रता की और गाली-गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी। इस घटना के बाद चिकित्सकों ने ओपीडी सेवाएं ठप कर दी, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
चिकित्सा अधीक्षक डा. कुलदीप यादव ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि लगभग 12:15 बजे युवक ने औषधि काउंटर पर लंबे समय तक हंगामा किया, जिससे न केवल दवा वितरण बाधित हुआ बल्कि ओपीडी व आपातकालीन सेवाओं पर भी असर पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com