मल्ली नैनी में खुलेआम जुआ और शराब का कारोबार, प्रशासन मौन -महिलाओं में बढ़ा आक्रोश

नैनी-जागेश्वर। नैनी जागेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत मल्ली नैनी में इन दिनों खुलेआम जुआ और शराब का अवैध कारोबार फलफूल रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यह सब राजस्व क्षेत्र के अंतर्गत हो रहा है, लेकिन न तो आबकारी विभाग और न ही पुलिस प्रशासन इस ओर कोई ठोस कार्रवाई कर रहा है। प्रशासन की इस चुप्पी से जुआरियों और शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं।
स्थानीय ग्रामीणों, विशेष रूप से क्षेत्र की महिलाओं ने बताया कि शाम ढलते ही गांव में जुए के अड्डे सक्रिय हो जाते हैं और शराब की बिक्री धड़ल्ले से शुरू हो जाती है। लोगों का कहना है कि इस अवैध गतिविधि से कई घर उजड़ चुके हैं। नशे की लत और जुए के कारण युवाओं में अपराध की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जिससे क्षेत्र का सामाजिक वातावरण बिगड़ता जा रहा है।
महिलाओं का कहना है कि उन्होंने कई बार इस संबंध में पुलिस और प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे आक्रोशित महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जुआ और शराब के अवैध धंधे पर रोक नहीं लगाई गई, तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगी।
ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस और आबकारी विभाग संयुक्त अभियान चलाकर क्षेत्र में चल रहे इस गैरकानूनी कारोबार पर सख्त कार्रवाई करें, ताकि समाज में फैल रही इस बुराई पर अंकुश लगाया जा सके।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com