भिकियासैंण में 1.5 लाख की लागत से बने ओपन जिम एवं पार्क का उद्घाटन
-विधायक प्रतिनिधि व भाजपा जिलाध्यक्ष रानीखेत लीला बिष्ट एवं नगर पंचायत अध्यक्षा अंम्बुली देवी ने किया उद्घाटन
एस आर चंद्रा
भिकियासैंण। नगर पंचायत भिकियासैंण में 1.5 लाख की लागत से बने ओपन जिम एवं पार्क का आज उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि व भाजपा जिलाध्यक्ष रानीखेत लीला बिष्ट एवं नगर पंचायत अध्यक्षा अंम्बुली देवी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हर गांव व नगर पंचायत क्षेत्रों में जिम में पार्क का निर्माण कराने के आदेश दिए गए, इस क्रम में पार्क व जिम को भिकियासैंण नगर पंचायत द्वारा समय से पूरा करते हुए आज उसका उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि व नगर पंचायत अध्यक्षा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस जिम का निर्माण 1.5 लाख रुपए से किया गया है, इससे नगरपंचायत व आसपास के क्षेत्रों के बच्चों को खेलने व योग करने का अच्छा अवसर मिलेगा।
रानीखेत विधायक डा0 प्रमोद नैनवाल प्रतिनिधि लीला बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा की आज पूरे उत्तराखंड में प्रदेश के यशस्वी मा0 मुख्यमंत्री द्वारा ओपन जिम का उद्घाटन किया जा रहा है, इससे हमारे आस-पास क्षेत्र के बच्चों व नगर वासियों को जिम करने का अवसर मिलेगा, हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री की सोच से पूरा उत्तराखंड के बच्चों को जिम के माध्यम से योग करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अनिरुद्ध गौड ने नगर पंचायत द्वारा चलाई जा रही, अनेक योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया, तथा कहा कि सभी नगर वासी इन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए यथा संभव समय पर सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मीदत्त नैनवाल, मनोनीत सभासद संजय अग्रवाल, कैप्टन राजेंद्र सिंह, देवगिरी,शोबनसिंह मनराल, बालम नाथ, बालम सिंह, उमेश नैलवाल,महिपाल बिष्ट, बीएस नेगी, प्रताप सिंह नेगी, महेंद्र कुमार, कपिल गोस्वामी,जगदीश चंद्र, धन सिंह डंगवाल आदि लोग मौजूद थें।

चार वार्ड सदस्यों में से केवल एक सदस्य रहे शामिल
भिकियासैण। नगर पंचायत भिकियासैण मैं 4 वार्ड सदस्य व एक मनोनीत सदस्य है, किंतु आज इस कार्यक्रम में केवल एक ही मनोनीत सदस्य संजय अग्रवाल ही अपनी उपस्थिति दर्ज कर पाए, अन्य चुने हुए वार्ड सदस्य वहां नहीं दिखे।वार्ड सदस्यों का आयोजन में नहीं होने से लोगों में चर्चा का विषय बना है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

गढ़वाली में बोले पीएम मोदी –“देवभूमि उत्तराखंड का मेरा भाई बंधो, भैया भूली, आप सभी को मेरा नमस्कार”
उत्तराखंड राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ पर सजा एफआरआई -पीएम के आगमन की भव्य तैयारियां
फर्जी बीटेक एडमिशन विज्ञापन के झांसे में आया युवक -छह लाख से अधिक की ठगी