ग्राम पंचायत जयपुर खीमा में पेयजल एवं स्वच्छता समिति की खुली बैठक का आयोजन

खबर शेयर करें

ग्राम पंचायत जयपुर खीमा के राजस्व ग्राम बच्चीपुर में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत पेयजल ऊर्ध्व जलाशय निर्माण के लिये भूमि चयन के लिये होटल शिवा पैलेस मोटाहल्दू में ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति और ग्राम वासियों की खुली बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान जी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान लालकुआ, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग (नलकूप) लालकुआं तथा ग्राम प्रधान जयपुर खीमा की उपस्थिति में श्री बिहारी लाल जी द्वारा जलाशय निर्माण हेतु भूमि का चयन करने में सहयोग किया गया।

इस बैठक में अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान लालकुआ, अधिशासी अभियन्ता (नलकूप) विभाग लालकुआं हल्द्वानी, सहायक अभियन्ता एवं कनिष्ट अभियन्ता जल संस्थान लालकुआं, ग्राम प्रधान श्रीमती सीमा पाठक,अधिशासी अभियंता जल संस्थान नंदकिशोर सहायक अभियंता दीप बेलवाल अवर अभियंता ललित मोहन ऐठानी अधिशासी अभियंता नलकूप विभाग अंचित रमन अवर अभियंता नितिन कुमार किलेदार दामोदर जोशी सहयोगी संस्था राष्ट्रीय जनहित सेवा संस्थान के टीम लीडर प्रकाश तिवारी और बच्चीपुर के होटल शिवा पैलेस के प्रबंधक रमेश जोशी जी का भी काफी सहयोग रहा एवं बच्चीपुर के पेयजल उपभोक्ता समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119