ग्राम पंचायत देवलिया के मोतीनगर प्राथमिक विद्यालय में आजादी का “अमृत महोत्सव” को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित-

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू(नैनीताल)। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, नैनीताल द्वारा आज लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवलिया के मोती नगर प्राथमिक विद्यालय में आजादी का “अमृत महोत्सव” को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत देवलिया के ग्राम प्रधान श्री रमेश चंद्र जोशी जी व विशिष्ट अतिथि विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती जया आर्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे l व कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने तथा शिक्षक -शिक्षिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम प्रभारी श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने विषय प्रवेश कराते हुए बताया की आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्व होने का जश्न मनाया जा रहा है इस वर्ष को यादगार बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 12 मार्च 2021 को गुजरात से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और यह कार्यक्रम 15 अगस्त 2022 तक किया जाएगा l कार्यक्रम प्रभारी ने बताया कि जब हम गुलामी के उस दौर की कल्पना करते हैं जहां करोड़ों लोगों ने सदियों तक आजादी की एक सुबह का इंतजार किया तब यह एहसास होता है कि आजादी के 75 वर्षों का सफर कितना ऐतिहासिक है इतिहास साक्षी है कि किसी भी राष्ट्र का गौरव तभी जागृत रहता है जब वह अपने स्वाभिमान और बलिदान की परंपरा को अगली पीढ़ी को भी सिखाता है किसी राष्ट्र का भविष्य तभी उज्जवल होता है जब वह अपने अतीत के अनुभवों और विरासत के गर्व से पल पल पल पल जुड़ा रहता है हमारे पास तो गर्व करने के लिए अथाह भंडार है समृद्ध इतिहास चेतना मई सांस्कृतिक विरासत है इसीलिए आजादी के 75 साल का यह अवसर एक अमृत की तरह वर्तमान पीढ़ी को प्राप्त होगा ऐसा अमृत जो हमें देश के लिए जीने तथा देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करेगा l

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बादल फटने से मोहान रामनगर क्षेत्र की सड़कें नदी में तब्दील, जहां-तहां फंसे लोग

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो भारत सरकार नैनीताल द्वारा चलाए जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि कार्यक्रम को देखकर ऐसा प्रतीत होता है सरकार द्वारा बार-बार इस तरीके के जन जागरूक कार्यक्रम हमारे क्षेत्र में किए जाते रहे जिससे बच्चों का उत्साह वर्धन होता रहे और देश के बारे में जानने का मौका मिले l करोना के बाद विद्यालय में इस तरीके के कार्यक्रमों से बच्चों का उत्साहवर्धन हुआ है l

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कॉपरेटिव बैंकों में खराब प्रर्दशन करने वालों पर होगी कार्रवाई : जावलकर

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि प्रभारी प्रधानाचार्य जया आर्य ने अपने वक्तव्य में कहां की कोरोना की वजह से 2 साल से विद्यालय में किसी भी प्रकार की गतिविधियां नहीं की गई थी लेकिन आज क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो नैनीताल द्वारा विद्यालय में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत किए गए कार्यक्रम ने हमारे व विद्यालय के सभी बच्चों के अंदर एक जोश और उमंग पैदा की है l मैं सोचती हूं इस कार्यक्रम को देखकर हमें व स्कूल के बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिला है साथ ही कार्यक्रम के प्रति बच्चों के अंदर उत्साह भी देखा गया l

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जूते-चप्पल की माला पहनकर दंपति पहुंचा कलेक्ट्रेट, नर्स हत्याकांड को लेकर ज्ञापन सौंपा

क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय नैनीताल केंद्र द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया l जिसके बाद विभागीय कलाकारों द्वारा देश भक्ति गीत, स्वतंत्रता पर व्याख्यान व प्रश्नोत्तरी प्रोग्राम आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, प्रश्नोत्तरी के विजेता प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया l कार्यक्रम में माहेश्वरी बिष्ट तुलसी गुणवंत, दीपा भट्ट, हेमा, आंगनबाड़ी से पुष्पा त्रिपाठी, पत्रकार ईश्वरी दत्त भट्ट, पत्रकार दिनेश पांडे व विभाग की ओर से आनंद बिष्ट, भास्कर जोशी, डॉ दीपा जोशी, शोभा चारक, शर्मिष्ठा बिष्ट आदि उपस्थित रहे l

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119