जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में वार्षिक आय से सम्बन्धित बैठक का आयोजन

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों एवं अनुसंधान गतिविधियों के लिए बजट एवं वार्षिक आय से सम्बन्धित बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी विनीत तोमर अल्मोड़ा के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी आईएएस आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे डाइट अल्मोड़ा के वार्षिक आय , बजट एवं विभिन्न 24 कार्यक्रम हेतु 30 लाख रुपये का बजट अनुमादित किया गया। साथ ही साथ फेकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के लिए 10 लाख रुपए का अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक में विशिष्ट अनुसंधान गतिविधियों के लिए 10 लाख रुपए के बजट का अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक में संस्थान के वार्षिक प्लांट के अंतर्गत विभिन्न आवश्यक सामग्रियों के लिए भी 20 लाख रुपए का अनुमोदन कार्यक्रम सलाहकार समिति के द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने संस्थान में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो की समीक्षा की और वार्षिक बजट 2023-24 के क्रियान्वयन के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिले की मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने इस प्रकार के कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना को निर्देशित करते हुए कहा कि खंड शिक्षा अधिकारियों के सहयोग से नो कॉस्ट- लो कॉस्ट बजट पर विद्यालयों में साइंस पार्क विकसित किए जाएं। प्रथम चरण में प्रत्येक विकासखंड में 1-1 विद्यालय इस हेतु चयनित कर लिया जाए। साथ ही 1-1 प्राथमिक विद्यालय को बाला कांसेप्ट के अंतर्गत तैयार किया जाए। उन्होंने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि डाइट के सहयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अध्यापकों के प्रशिक्षण की उपादेयता उनके कार्यस्थल पर जांचने हेतु एक कार्य योजना तैयार की जाए।इससे समस्त छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिल सकेगा। साथ ही बाल दिवस, महिला दिवस पर प्रेरणादाई शख्सियतों से रूबरू कराने की कार्य योजना तैयार की जाए। डाइट स्तर से छात्र छात्राओं के लिए एक्स्पोज़र विजिट को प्रेरणादायी एवं शिक्षाप्रद बनाने हेतु कार्य योजना तैयार कर लें एवं वांछित सहयोग प्रशासन स्तर से दिया जाना हो तो उन्हें भी अवगत कराया जाए। कार्यक्रम का संचालन डाइट अल्मोड़ा के प्रवक्ता प्रबंधन नियोजन डॉ० हेमचंद जोशी द्वारा किया गया। कार्यशाला बैठक का समापन सभी के धन्यवाद के साथ डाइट प्राचार्य जी० जी० गोस्वामी द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना, अल्मोड़ा विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार डॉ देवेंद्र बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बाल विकास अधिकारी, प्राचार्य एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी , समस्त उप शिक्षा अधिकारी, डाईट प्रवक्ता डॉ० हेम चन्द्र जोशी, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा एवं डाइट का समस्त स्टाफ मौजूद था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किच्छा के लालपुर में फंदे से लटका मिला महिला का शव
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119