गुरड़ाबांज में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन-
शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा : जागेश्वर के राजकीय इंटर कालेज गुरड़ाबांज में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बूस्टिंग इम्यूनिटी दी नीड ऑफ दी आवर विषय पर व्याख्यान एवं लिखित परीक्षा में भाग लिया। जिसमें राबाइका दन्या की दिशा पन्त ने प्रथम, राबाइका दन्या की करिश्मा आर्या ने द्वितीय, राइका भनोली की दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले विजेता जनपद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राइका बाराकूना माधो सिंह बिष्ट ने दीप प्रच्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने वर्तमान समय को विज्ञान का युग बताते हुए बच्चों से वैज्ञानिक सोच अपनाने का आह्वान किया।
ब्लॉक समन्वयक जीवन लाल साह ने कहा कि विज्ञान के बिना विकास की कल्पना असम्भव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राइका गरूड़ाबांज त्रिवेन्द्र सिंह ने की संचालन रमेश पाण्डे ने किया। इस मौके पर ब्लॉक विज्ञान समन्वयक जीवन लाल साह, राजू महरा, प्रवीण बिष्ट, राजेन्द्र सिंह नयाल, रेखा जोशी, शोभा मिराल, नितेश काण्डपाल, सन्तोष कुमार, कमल कुमार जोशी, सुन्दर लाल आर्य, रेनु जोशी, हीरा सिंह डोभाल, पूरन चंद्र पाण्डे, गुलरेज खान, च्योतिर्मय घोष, सत्यवती गंगवार, शुभलक्ष्मी पंत, संदीप गोस्वामी, ललित जोशी, आशा कुमैया, ललिता गैड़ा सहित आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com