जैनल में सपनों की उड़ान प्रतियोगिता 2022 का आयोजन-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। ब्लाक संसाधन केन्द्र भिकियासैण के जैनल में सपनों की उड़ान प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया।राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय जैनल के भव्य प्रांगण में इस शैक्षिक संवर्धन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ,जिसमें प्राथमिक चित्रकला प्रतियोगिता में संकुल सिनौड़ा की आस्था पन्त ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,वहीं जूनियर में बासोट की विद्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में प्राथमिक से कविता वाचन में कन्तोली संकुल की काव्या बिष्ट प्रथम, और जूनियर में बासोट की भूमिका खुल्बै ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बहुआयामी शैक्षिक स्टाॅल में भी कन्तोली संकुल अग्रणी रहा।प्राथमिक नुक्कड नाटक में कन्तोली ने फिर बाजी मारी,और जूनियर स्तर के नुक्कड नाटक में बासोट संकुल फिर दमखम के साथ अग्रणी रहा।लोकगीत प्राथमिक में भी कन्तोली और जूनियर में बासोट ने प्रथम स्थान हासिल किया।निबंध प्रतियोगिता में बासोट संकुल की भूमिका जमनाल प्रथम आई।प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियो का उत्साहवर्धन करते हुए उपशिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई ने कहा कि जनपद में प्रतिभाग करने से पूर्व सभी बच्चे अच्छी तैयारी कर लें। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान जैनल सुनीता देवी ने की। समारोह में राजकीय इण्टर कालेज झिमार के प्रधानाचार्य विजय कुमार, नवाचारी शिक्षक कृपाल सिंह शीला, पवन कुमार, आनन्द सिंह नेगी,जीवन चन्द्र बवाड़ी,यादराम सैनी,हरीश चन्द्र जोशी,प्रेम प्रकाश जोशी,दयाशंकर गिरि,प्रदीप शर्मा,महेश चन्द्रा,भुवनेश कुमार,प्रदीप सती,गरिमा ढौडियाल,नीलम मावड़ी आदि समस्त स्टाफ मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार गोस्वामी ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119