चौकी उपद्रव प्रकरण: लापरवाही पर चौकी प्रभारी निलंबित
नैनीताल। बैलपड़ाव पुलिस चौकी में भीड़ द्वारा किए गए उपद्रव और तोड़फोड़ के मामले में एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। घटना 23 अक्टूबर 2025 की है, जब अचानक उग्र हुई भीड़ ने चौकी परिसर में घुसकर हंगामा किया और अंदर खड़े वाहन में तोड़फोड़ कर दी थी।
घटना के दौरान चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक फिरोज़ आलम मौके पर मौजूद थे, लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह असफल रहे। एसएसपी द्वारा कराई गई उच्च-स्तरीय जांच की अंतरिम रिपोर्ट में पाया गया कि चौकी प्रभारी ने समय पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की और मूकदर्शक बने रहे, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
जांच में घोर लापरवाही साबित होने पर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी फिरोज़ आलम को निलंबित कर दिया है। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था के मामलों में किसी भी स्तर पर ढिलाई या कर्तव्यहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

खटीमा हादसा: 14 माह की मासूम की बाल्टी में डूबकर दर्दनाक मौत
हत्या की कोशिश में दो आरोपियों को सात-सात साल की सजा