युवकों को चौकी बुलाकर मारपीट का आरोप -आक्रोशित ग्रामीणों ने घेरी पुलिस चौकी


मुक्तेश्वर थानान्र्तगत धारी स्थित पुलिस चौकी में रविवार की शाम ग्रामीणों को बुलाकर उनसे मारपीट करने का ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया है और इस मामले में ग्रामीणों ने चौकी का घेराव किया। क्षेत्र के युवक हिमांशु कुमार, चिराग बिष्ट, हिमांशु बिष्ट ने आरोप लगाया कि पुलिस ने चोरी के मामले में पूछताछ के नाम पर उनको धारी पुलिस चौकी में बुला और मारपीट की।
इससे आक्रोश युवकों और ग्रामीणों ने धारी चौकी का घेराव कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान चौकी में खासी आफरा तफरी मच गयी। ग्रामीणों ने पुलिस की निंदा की है। इस दौरान मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष कमित जोशी ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीण नहीं माने। उन्होंने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए सीओ को तहरीर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद साह ने कहा ग्रामीणों की ओर से तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com