सिपाही की पत्नी के बैग से जेवरात और कैश चोरी
हल्द्वानी। रुद्रपुर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही की पत्नी के बैग में रखे लाखों के जेवरात और कैश चोरी हो गया। आरोप है महिला के साथ टाटा मैजिक वाहन में बैठे चार लोगों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। मामले में पीड़ित ने गुरुवार को कोतवाली में तहरीर दी है। उधर, पुलिस की छानबीन में वाहन से उतरते हुए चार लोग दिख भी रहे हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कोतवाली हल्द्वानी में दी गई तहरीर के मुताबिक गंगापुर रोड रुद्रपुर स्थित सत्या इन्कलेव निवासी नीमा राणा के पति संजय राणा रुद्रपुर पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर तैनात हैं। तहरीर में नीमा ने बताया कि अल्मोड़ा निवासी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए वह बीते 21 अप्रैल को टाटा-मैजिक से हल्द्वानी आ रही थीं।
मैजिक चालक ने उनके ट्रॉली बैग को पीछे की तरफ रख दिया था। रास्ते में चार युवक वाहन में सवार हुए। इनमें से एक युवक पीछे बैठा था। देवलचौड़ चौराहे पर चारों वाहन से उतरे और ई-रिक्शा बुक कर चले गए। इधर, नीमा गौलापार निवासी अपनी बहन के घर पहुंची। घर पहुंचने के बाद जब बैग रखा तो कटा देख हैरान रह गईं। बैग में रखे पांच लाख रुपये के जेवरात और पांच हजार रुपये की नगदी गायब थी। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत अपने पति को दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो देवलचौड़ चौराहे पर टाटा मैजिक से उतरते चार युवक दिखाई दिए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर पीड़ित नीमा राणा के परिजनों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि घटना 16 अप्रैल की है और अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com