पहाड़ाक बाबू, प्रियतमा और हां स्त्री हूं मैं का विमोचन

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। सुप्रसिद्ध साहित्यिक संस्था एवं तीन बार विश्वकीर्तिमान स्थापित करने वाली काव्य समिति बुलंदी के प्रायोजित कवि गोष्ठी एवं पुस्तक विमोचन पीडी मैमोरियल स्कूल ऊंचापुल में किया गया। सम्मेलन में कुमाउंनी साहित्यकार डा. प्रदीप उपाध्याय की पुस्तक पहाड़ाक बाबू, लक्ष्मी बड़शिलिया (बीना) की अनूदित रचना प्रियतमा और डा. शशि जोशी की पुस्तक हां स्त्री हूं मैं का विमोचन किया गया।

बुलंदी संस्था के निदेशक प्रख्यात कवि एवं संपादक विवेक बादल बाजपुरी के निर्देशन में विद्या प्रकाशन नई दिल्ली ने ये तीनों पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। इस अवसर पर एक भव्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसने प्रो. बीना मझेला, डा. गजेन्द्र बटोही, डॉ. शशि जोशी, डा. प्रदीप उपाध्याय, लक्ष्मी बड़शिलिया (बीना), प्रकाश चन्द्र तिवारी, नीलम नेगी, पुष्पलता जोशी, प्रकाश तिवारी, इन्दिरा तिवारी, पंकज प्रकाश, कविता पाण्डेय, दीपा रुवाली, मंजू जोशी, कामिनी तिवारी, रोहित तिवारी, नीलेश कुमार सहित सुप्रसिद्ध कवि नक्षत्रों ने अलग-अलग विधाओं में काव्य पाठ कर जनसमूह को स्पन्दित किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119